गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के एक गांव की महिला ने अपने भैंसूर व देवर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि यौन शोषण का विरोध करने पर पति ने उसे तीन तलाक कहकर छोड़ दिया. महिला ने मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि उसकी शादी 2013 में खुट्टा तेलोडीह में हुई है. ससुराल वाले उस प्रताड़ित करते थे. कहा कि उसका अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता है.
जुलाई 2017 में उसका पति बाहर था. घर में वह अपने बच्चों के साथ सो रही थी. इसी बीच अचानक भैंसूर उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. जब वह हो-हल्ला करने लगी तो उसका गला दबा दिया और जान मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया. कहा कि जब भी उसके पति घर पर नहीं रहता है तो भैंसुर उसका यौन शोषण करता. महिला का कहना है कि जब उसका पति घर लौटा तो उसने पूरी जानकारी अपने पति को दी. इसपर उसका पति उसी को प्रताड़ित करने लगा तथा अपने भाई का बचाव करने लगा. महिला का आरोप है कि इतना ही नहीं, जब उसका पति और भैंसूर घर से बाहर चला जाता तो उसका देवर उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा. महिला का कहना है कि इस घटना की भी जानकारी उसने अपने पति को पुनः दी. इसपर उसके पति ने कह दिया कि वह किसी तरह से भाइयों के साथ विवाद नहीं चाहता है. इसलिए उसके भाई जैसा कहें उसे वैसा करना पड़ेगा नहीं तो वह उसे तालाक दे देगा. महिला का कहना है कि इसके बाद जब उसका पति बाहर चला गया तो वह 2 अप्रैल 2018 को पति से कहकर अपने भाई को बुलवाकर उसके साथ किसी तरह मायके चली गयी. इसके बाद 10 अप्रैल को उसका भैंसूर जब घर लौटा तो उसका पति उसे फोनकर कहा कि वह तुरंत मायके से ससुराल चली आये. वह बोली की जब वह घर आयेगा तो वह ससुराल जायेगी. इसके बाद उसके पति ने फोन काट दिया और 12 अप्रैल को घर पहुंचकर उसे फोन किया और फोन पर ही तीन तलाक कह दिया. इसके बाद पांच मई को पंचायत हुई, जिसमें 5 लाख 9 हजार रुपये उसे देने का निर्णय सुनाया, जिसे उसके पति ने मान लिया, लेकिन बाद में इनकार कर दिया. इधर, पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.