Advertisement
बेंगाबाद : छापेमारी में 11 टन कोयला समेत वाहन जब्त
बेंगाबाद : गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर मंगलवार की देर रात बेंगाबाद पुलिस ने तेलोनारी-छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग पर अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने चंदनिया जंगल में बैलगाड़ियों से मालवाहक वाहन में कोयला लोड करते एक वाहन को धर दबोचा. वहीं दो दर्जन बैलगाड़ियों को क्षतिग्रस्त […]
बेंगाबाद : गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर मंगलवार की देर रात बेंगाबाद पुलिस ने तेलोनारी-छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग पर अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने चंदनिया जंगल में बैलगाड़ियों से मालवाहक वाहन में कोयला लोड करते एक वाहन को धर दबोचा.
वहीं दो दर्जन बैलगाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने मौके से 11 टन कोयला समेत वाहन को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास ने कहा कि चंदनिया जंगल से मालवाहक 407 वाहन सहित 11 टन कोयला बरामद किया गया है. हालांकि वाहन का चालक फरार हो गया. वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 120/18 दर्ज किया गया है. छापेमारी में एएसआइ धर्मेंद्र सिंह, उमेश सिंह, जितेंद्र राम समेत कई पुलिस के जवान मौजूद थे.
पांच बाइक पर लदा 25 क्विंटल कोयला जब्त
बिरनी. बगोदर-सरिया के एसडीपीओ दीपक शर्मा के निर्देश पर बिरनी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बुधवार को अवैध कोयला के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पांच बाइक में लदा 25 क्विंटल कोयला जब्त किया गया. कोयला लदी बाइकों को जब्त कर थाना लाया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ श्री शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला डिपो में छापामारी शुरू की जायेगी. दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement