Advertisement
ग्रामीण विकास समिति के गठन में मारपीट
बेंगाबाद : बेंगाबाद पंचायत के दामोदरडीह में ग्राम विकास समिति गठन के दौरान मारपीट हो गयी. इसके बाद चुनाव के लिये आये पर्यवेक्षक सह पंचायत सचिव जीतेंद्र सिंह भाग निकले. दोनों पक्षों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया है. एक पक्ष से पंचायत समिति सदस्य श्रीकांत राणा ने बताया कि ग्राम विकास समिति गठन को […]
बेंगाबाद : बेंगाबाद पंचायत के दामोदरडीह में ग्राम विकास समिति गठन के दौरान मारपीट हो गयी. इसके बाद चुनाव के लिये आये पर्यवेक्षक सह पंचायत सचिव जीतेंद्र सिंह भाग निकले. दोनों पक्षों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया है. एक पक्ष से पंचायत समिति सदस्य श्रीकांत राणा ने बताया कि ग्राम विकास समिति गठन को लेकर सोमवार को दामोदरडीह ग्राम सभा का आयोजन किया गया था.
इसे ले पंचायत सचिव जीतेन्द्र सिंह के आग्रह पर पर वे वहां पहुंचे और यहां शांतिपूर्ण तरीके से समिति गठन की प्रक्रिया चल रही थी. इसी बीच गांव के ही शुभम राय, राहुल राय, विकास राय, चंदन राय समेत आधा दर्जन लोग वहां लाठी-डंडे से लैश होकर पहुंचे और हंगामा करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इधर घटना के बाद पंसस समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और थाना पहुंच कर जनप्रतिनिधि के पर जानलेवा हमला करने वाले लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. इधर, दूसरे पक्ष के लोगों ने भी थाना में आवेदन देकर समिति गठन के दौरान पंसस पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. कहा है कि मनमारी का विरोध करने पर दोनों ओर से झड़प हुई है. थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास ने कहा कि दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement