गिरिडीह : 19 मई से 24 मई तक द्वितीय अधिकार शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रत्येक प्रखंड में आयोजित इस शिविर को ले सरकार के प्रधान सचिव एल.खियांग्ते ने सभी उपायुक्त को पत्र भेजा है. पंचायती राज एवं एनआरइपी विभाग के पत्र संख्या 1401/9.5.14 में कहा गया है कि 19 से 24 मई तक आयोजित द्वितीय अधिकार शिविर में सभी पंचायत के प्रतिनिधियों समेत एनजीओ व प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जाना है. शिविर में विकास योजनाओं व कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सुझाव व शिकायत को सुनना है.
स्वाथ्य विभाग, समाज कल्याण, निर्मल भारत मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मनरेगा, बीआरजीएफ, 13वां वित्त आयोग, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा आदि विभाग के कार्य का स्टॉल व प्रदर्शनी लगायी जानी है. शिविर की सफलता को ले व्यापक प्रचार प्रसार के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है. इधर, कार्यक्रम को ले सरकार के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ व बीडीओ ने सभी प्रखंड प्रमुख, जिप सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य को पत्र देकर कार्यक्रम की सफलता को ले पत्र प्रेषित किया है.