बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना अंतर्गत पुरनाडीह की एक महिला ने अपने रिश्तेदार पर छेड़खानी व मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर भुक्तभोगी महिला ने बेंगाबाद थाना में शनिवार को आवेदन दिया है. महिला का कहना है कि शुक्रवार की रात वह अपने घर में अकेली सो रही थी. उसकी सास पड़ोस में हो रहे एक शादी समारोह में भाग लेने गयी थी.
मौका पाकर कारू दास उसे जबरन पकड़ कर दूसरी जगह ले जाने का प्रयास करने लगा. हो-हल्ला होने पर उसकी बड़ी गोतनी ने बीच-बचाव की कोशिश की. इसी दौरान कारू दास ने उसे धक्का मार कर गिरा दिया. इससे वह घायल हो गयी. हो-हल्ला होने पर जब ग्रामीण जमा हुए तो कारू दास भाग खड़ा हुआ. इधर, बेंगाबाद के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.