गिरिडीह : जमुआ की एक महिला से मोबाइल की छिनतई के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये दो युवकों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गये युवकों में भंडारीडीह निवासी मो ताहिर तो निवासी मो अब्दुल बुधुटीला रहनेवाला है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह जमुआ की एक महिला गिरिडीह आयी थी.
महिला बस पड़ाव के पास थी इसी दौरान उसका सैमसंग मोबाइल दो युवकों ने छिन लिया. इसकी जानकारी नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम को लगी तो पुलिस तुरंत एक्शन में आयी और अब्दुल को पकड़ लिया. बाद में अब्दुल की निशानदेही पर ताहिर को भी पकड़ा गया. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि अब्दुल ने मोबाइल छीनने के बाद ताहिर को सौंप दिया था. अब्दुल की गिरफ्तारी के बाद ताहिर को पकड़ा गया जिसके पास से मोबाइल बरामद किया गया. बताया कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को जेल भेजा गया है.