गांडेय : गांडेय थाना इलाके की बरमसिया वन पंचायत के चरघरा में अवैध रूप से संचालित दो क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के नेतृत्व में दोनों क्रशरों को सील किया गया है. मामले को लेकर गांडेय थाना में एडीएमओ ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार को सूचना मिल रही थी कि चरघरा में अवैध रूप से क्रशर का संचालन किया जा रहा है. सूचना पर शनिवार की सुबह एडीएमओ के साथ गांडेय पुलिस निरीक्षक रूपेंद्र कुमार राणा, गांडेय थाना प्रभारी सुजीत कुमार दल-बल के साथ चरघरा पहुंचे. अधिकारियों के पहुंचते ही क्रशर के संचालक फरार हो गये. जांच में पता चला कि क्रशर का संचालन पवन कुमार राय व सुरेंद्र राय द्वारा किया जाता है. पूरी जानकारी लेने के बाद एडीएमओ श्री कुमार ने दोनों क्रशरों को सील कर दिया.मामले को लेकर एडीएमओ ने संचालक पवन व सुरेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री कुमार ने बताया कि अवैध क्रशर के संचालन की सूचना पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इधर पुलिस निरीक्षक आरके राणा ने कहा कि अवैध रूप से क्रशर का संचालन करने वालों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.