Advertisement
गावां लायंस ने खिताब पर जमाया कब्जा
गावां. गावां खेल मैदान में आइपीएल की तर्ज पर आयोजित जीपीएल सीजन थ्री, गावां प्रीमियर लीग 2018 का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. मैच में गावां लायंस ने नवलक्ष्य माल्डा मास्टर्स को चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए माल्डा मास्टर्स ने निर्धारित दस ओवर में 84 […]
गावां. गावां खेल मैदान में आइपीएल की तर्ज पर आयोजित जीपीएल सीजन थ्री, गावां प्रीमियर लीग 2018 का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. मैच में गावां लायंस ने नवलक्ष्य माल्डा मास्टर्स को चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए माल्डा मास्टर्स ने निर्धारित दस ओवर में 84 रन बनाये. जवाब में गावां लायंस ने आठवें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली.
पुरस्कार वितरण समारोह में गावां के जिप सदस्य राजेंद्र चौधरी, धनवार के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार साहू, अरुण चौधरी, अमित बर्णवाल समेत कई लोग उपस्थित थे. विजेता टीम के फ्रेंचाइजी व खिलाड़ियों को जिप सदस्य राजेंद्र चौधरी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी धनवार दिलीप साहू व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों व फ्रेंचाइजी को होलीफेथ स्कूल के डायरेक्टर अरुण कुमार चौधरी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. विजेता को नगद 15000 रुपये व ट्रॉफी, वहीं उपविजेता को 10000 रुपये नगद व ट्रॉफी दिया गया. बेहतर प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक 170 रन बनाने व 11 विकेट लेने वाले गुलशन कुमार को मैन ऑफ द सीरिज का खिताब मिला. उन्हें स्मार्टफोन व कप दिया गया. कॉमेंटेटर शमशाद हुसैन, स्कोरर बीरेंद्र कुमार चौधरी व अंपायर की भूमिका में रोशन कुमार व रंजीत चौधरी को भी सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट में संदीप बर्णवाल, जीशान खान, शमशीर आलम, आशुतोष सिन्हा, नकीब राजा, मोजाहिद अली, राकेश मोदी, दीपक कुमार, दिनेश मुसहर, बजरंगी दास, गौतम चौधरी समेत सभी फ्रेंचाइजी व खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement