धारदार हथियार से किया कई वार
Advertisement
झामुमो की जीतकुडी पंचायत के अध्यक्ष की दिनदहाड़े हत्या
धारदार हथियार से किया कई वार दहशत फैलाने के लिए की हवाई फायरिंग घटना डुमरी थाना क्षेत्र के मुरकुंडो की डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के मुरकुंडो में अपराधियों ने शनिवार दोपहर को दिनदहाड़े झामुमो की जीतकुडी पंचायत के अध्यक्ष बासुदेव मंडल की हत्या कर दी. धारदार हथियार से हत्या करने के बाद दहशत फैलाने […]
दहशत फैलाने के लिए की हवाई फायरिंग
घटना डुमरी थाना क्षेत्र के मुरकुंडो की
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के मुरकुंडो में अपराधियों ने शनिवार दोपहर को दिनदहाड़े झामुमो की जीतकुडी पंचायत के अध्यक्ष बासुदेव मंडल की हत्या कर दी. धारदार हथियार से हत्या करने के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने दो चक्र हवाई फायरिंग की. बताया जाता है कि जीतकुंडी निवासी बासुदेव मंडल (40) अपने घर से बाइक से खुद्दीसार के मुरकुंडो स्थित अपने नये घर जा रहा था. इसी क्रम में पहले से घात लगाये अपराधियों ने नीचे मुरकुंडो के समीप उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
इससे घटनास्थल पर ही बासुदेव की मौत हो गयी. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. बासुदेव झामुमो के जीतकुंडी पंचायत का अध्यक्ष था और ठेकेदारी भी करता था. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. बासुदेव मंडल अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र, एक पुत्री व माता-पिता छोड़ गये है़ मृतक के पुत्र दिलीप मंडल ने बताया कि उसके पिता जीतकुंडी से सुबह 11.30 बजे पुराने घर से निकल कर नीचे मुरकुंडो स्थित नये घर जा रहे थे. इसी बीच उसके नये घर से महज 500 फीट की दूरी पर उनकी हत्या कर दी गयी. कहा कि कुछ लोगों पर उसे शक है, जिसकी जानकारी वे पुलिस को देंगे.
पुलिस के साथ पहुंचे डुमरी विधायक: घटना की खबर पाते ही डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, डुमरी एसडीपीओ अरविंद कुमार विन्हा, पुलिस निरीक्षक बिरेंद्र राम, थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है़ विधायक ने अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इधर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो झामुमो आंदोलन करेगी़
आपसी रंजिश में हुई हत्या : एसडीपीओ
एसडीपीओ श्री विन्हा ने बताया कि आपसी रंजिश व ठेकेदारी को लेकर बासुदेव की हत्या हुई है़ पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement