– अंतर जिला गिरोह के अपराधी दे रहे थे बाइक चोरी की घटना को अंजाम
– कोडरमा, हजारीबाग व बोकारो शहर में करते थे बाइक चोरी
– सभी अपराधियों का जुड़ा हुआ था एक-दूसरे से तार
बगोदर : बगोदर पुलिस ने चोरी की नौ बाइक के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ गिरिडीह डीएसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 12 मई को गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी़ इसे लेकर बगोदर थाना को निर्देश दिया गया था़ सोमवार को हरिहर धाम व जरमुन्नै मोड़ के पास से तीन लोग एक मोटरसाइकिल लेकर जा रहे थ़े.
पूछताछ किये जाने पर मोटरसाइकिल चोरी की निकली और तीनों अपराधियों को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया गया़ वहीं एक व्यक्ति पुलिस की जीप को देख कर भाग निकला़ बगोदर पुलिस ने पकड़े गये चोरों के पास से चार मोटरसाइकिल बरामद की है़ पुलिस ने बताया कि सोमवार को हरिहर धाम में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना था़ पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी और पुलिस की सक्रियता रंग लायी.
दो मोटरसाइकिल खरीदार भी पकड़ाये
गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल के खरीदार को भी पकड़ा गया़ इनमें पप्पू यादव व रोहित स्वर्णकार शामिल हैं. दोनों कोडरमा जिले के मोस्ट वांटेड है़ इन अपराधियों के निशानदेही पर चोरी की अन्य पांच मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है़ डीएसपी श्री मेहता ने बताया कि विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के लहरियाटांड़ सुंदर मरांडी के घर से तीन व सेवा राम हांसदा के घर से एक, सिमरिया डोमचांच के पप्पू यादव के घर से एक, गोमिया थाना क्षेत्र के लोधी से नसीम अंसारी के घर से एक, रोहित स्वर्णकार डोमचांच के घर से एक, कोडरमा के महेश दास के घर से एक, सुंदर मांझी लहरियाटांड के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है़ डीएसपी श्री मेहता ने यह भी बताया कि सभी अपराधियों में सांठ-गांठ था़ ये जहां के अपराधी है, वहां चोरी न कर दूसरे शहरों में मोटरसाइकिल की चोरी को अंजाम दिया करते थ़े सभी एक-दूसरे के संपर्क रह कर चोरी की घटना को अंजाम देते थ़े.
सभी अपराधी अंतरजिला गिरोह से जुड़े है़ ये हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा के शहरों से मोटरसाइकिल चोरी किया करते थ़े इन अपराधियों द्वारा बगोदर बाजार से दो मोटरसाइकिल व इसरी बाजर से एक, एक ललपनिया से तथा पांच हजारीबाग से चोरी की गयी थी़ चोरी की बाइक का खरीदार रोहित स्वर्णकार पिछले एक माह पूर्व जेल से छूटा है़ जेल से निकलने के बाद वह पुन: बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने लगा था़ इस अंतर जिला गिरोह में नौ सदस्य है़ इस अभियान में डीएसपी राजकुमार मेहता के साथ बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी का भी सहयोग रहा़.