गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार को तेलोडीह में छापामारी कर आठ टन अवैध कोयला जब्त किया है. छापामारी अभियान का नेतृत्व मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा कर रहे थे. इस दौरान अवैध कोयले को भी जब्त किया गया. जब्त कोयले को पुलिस थाना ले आयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाकर कोयला तस्करों पर लगाम कसने का काम किया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
विदित हो कि इससे पूर्व सीसीएल क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कोयला के खतों की डोजरिंग करायी जा रही है. साथ ही खंता ठेकेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि 18 नंबर में कोयला के अवैध खनन के कारण भू-धंसान का खतरा बढ़ गया है. इस दिशा में प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है.