21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा गांधी : कक्षा 9 में 211 बच्चियों का होगा नामांकन

गिरिडीह : जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन देने की प्रथा को खत्म कर दिया गया है. मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार कक्षा 9 में 211 बच्चियों का नामांकन होना है. इसके लिए जिला स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी […]

गिरिडीह : जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन देने की प्रथा को खत्म कर दिया गया है. मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार कक्षा 9 में 211 बच्चियों का नामांकन होना है. इसके लिए जिला स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

इस संबंध में डीएसइ ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में ड्रॉप आउट बच्चियों का ही नामांकन होना है. माता समिति के सदस्य ड्रॉप आउट बच्चियों के नामांकन हेतु सूची तैयारी करेगी. यह सूची बीआरसी के पास जायेगा और इसके बाद जिला स्तर पर डीसी व डीएसइ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सूची को अनुमोदित किया जायेगा.

किन-किन विद्यालयों में स्थान है रिक्त : जिले के बेंगाबाद व गांडेय को छोड़ सभी प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा विद्यालय के कक्षा 9 में रिक्तियां निर्धारित की गयी है. विभागीय जानकारी के अनुसार पीरटांड़ प्रखंड में 34, जमुआ में 34, तिसरी में 25, गावां में 21, धनवार में 16, बिरनी में 6, बगोदर में 17, देवरी में 34, गिरिडीह में 15 व डुमरी में 9 बच्चियों का नामांकन होना है.

माता समिति को दिया गया है आवश्यक निर्देश : कस्तूरबा विद्यालय के कक्षा 9 में नामांकन के लिए विद्यालय स्तर पर गठित माता समिति को आवश्यक निर्देश दिया गया है. माता समिति को ड्रॉप आउट बच्चियों की सूची बनाने का निर्देश है. समितियां औपबंधिक सूची तैयार करेगी और इसे बीआरसी के समक्ष जमा करेगी. बीआरसी ही सूची को अनुमोदित करने के लिए जिला को अग्रसारित करेगा. कोई भी व्यक्ति सूची को देखकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. आपत्ति का निराकरण करने के बाद ही अंतिम रूप से नामांकन के लिए सूची तैयार होगी और यह सूची संबंधित कस्तूरबा विद्यालय को उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें