22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के कर्मियों की फीकी रहेगी होली

स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को सात माह से नहीं मिला है वेतन पांच माह से शिक्षा विभाग के कर्मियों का वेतन है बकाया 6700 पारा शिक्षकों के वेतन मद में दो माह की राशि विमुक्त गिरिडीह. स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के कर्मियों की होली इस बार फीकी रहेगी, क्योंकि बुधवार तक कर्मियों के खाते में […]

स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को सात माह से नहीं मिला है वेतन

पांच माह से शिक्षा विभाग के कर्मियों का वेतन है बकाया
6700 पारा शिक्षकों के वेतन मद में दो माह की राशि विमुक्त
गिरिडीह. स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के कर्मियों की होली इस बार फीकी रहेगी, क्योंकि बुधवार तक कर्मियों के खाते में वेतन की राशि नहीं भेजी गयी है. हालांकि बुधवार को सरकार ने जिले के 6700 पारा शिक्षकों के लिए दो माह की राशि विमुक्त कर दी है. इससे पारा शिक्षकों ने राहत की सांस ली है.
कर्मचारी महासंघ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आवंटन उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण सदर अस्पताल के कर्मियों को सात माह से वेतन बकाया है. इसके अलावा सदर अस्पताल में इलाजरत असाध्य रोग के पीड़ितों को भी समुचित इलाज बाधित है. सरकार ने इस मद में भी राशि नहीं दी है. इस संबंध में महासंघ के जिलाध्यक्ष रूपलाल महतो ने कहा कि होली के बाद बारह मार्च को रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा. इसी प्रकार उत्क्रमित उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय, माध्यमिक उच्च विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है.
जबकि मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने 28 फरवरी तक वेतन भुगतान करने का आदेश दिया था. इसके बाद भी विभागीय लापरवाही के कारण जिले के 400 शिक्षक होली जैसे पर्व पर वेतन से वंचित है. इससे शिक्षकों में मायूसी है. इधर होलिका दहन के पूर्व संध्या पर झारखंड शिक्षा परियोजना ने पारा शिक्षकों के दो माह के वेतन मद में 11.82 करोड़ की राशि विमुक्त कर दी है. इस संबंध में डीएसइ कमला सिंह ने कहा कि इस राशि से पारा शिक्षकों के नवंबर व दिसंबर माह के वेतन का भुगतान हो जायेगा. डीएसइ ने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से पारा शिक्षकों के खाते में पीएफएमएस से राशि भेज दी गयी है. संघ के जिला उप सचिव गीता राज ने दो माह का वेतन विमुक्त होने पर प्रसन्नता जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें