बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना अंतर्गत हथबीर गांव में सोमवार की शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज बेंगाबाद पीएचसी में चल रहा है. बताया जाता है कि वन विभाग का केटल गार्ड कार्तिक महतो वृक्ष की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान लूटन महतो का मवेशी वृक्ष में लगे पत्ते को खाने लगा.
जब कार्तिक महतो ने विरोध किया तो लूटन महतो, विरेंद्र महतो व चुरामण महतो ने लाठी व डंडे से उस पर हमला बोल दिया. कार्तिक महतो के सिर पर गहरी चोट आयी है. बचाव करने पहुंची कार्तिक महतो की पत्नी जानकी देवी व खुशबू कुमारी भी घायल हो गयी. इधर, लूटन महतो के भी सिर पर चोट आयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.