राजधनवार/परसन : हत्यारोपी सुनील वर्मा को ग्रामीणों से लेने गयी पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों पर सोमवार को परसन में पथराव व जानलेवा हमला मामले में परसन ओपी प्रभारी राजीव रंजन ने धनवार थाना में कांड अंकित कराया है. इस मामले में परसन के कार्तिक महतो, राजेंद्र महतो, शंकर वर्मा, संजय वर्मा, लखन महतो, सुरेंद्र वर्मा, पंकज वर्मा, युगल महतो की पत्नी, तूफानी वर्मा, राजेश वर्मा आदि 18 नामजद सहित एक सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उन पर पथराव कर पुलिस निरीक्षक कपिलदेव पोद्दार (जमुआ अंचल) को गंभीर रूप से जख्मी करने, बीडीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त करने तथा सरकारी कार्य में खलल डालने का आरोप लगाया गया है. इस बाबत धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324, 307, 332, 353, 224, 114 और 427 भादवि के तहत कांड सं. 100/14 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.