21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली को ले दो गुटों में टकराव की आशंका

गिरिडीह : सदर प्रखंड के अकदोनी कला पंचायत में बिजली को लेकर दो गुटों में टकराव की आशंका प्रबल हो गयी है. बिजली कनेक्शन देने और काटने के सवाल के पर उक्त पंचायत के दो गांवों के लोग आमने-सामने खड़े हैं. अहम बात यह है कि इस मसले पर सीसीएल प्रबंधन भी उहापोह की स्थिति […]

गिरिडीह : सदर प्रखंड के अकदोनी कला पंचायत में बिजली को लेकर दो गुटों में टकराव की आशंका प्रबल हो गयी है. बिजली कनेक्शन देने और काटने के सवाल के पर उक्त पंचायत के दो गांवों के लोग आमने-सामने खड़े हैं. अहम बात यह है कि इस मसले पर सीसीएल प्रबंधन भी उहापोह की स्थिति में है.

जानकारी के मुताबिक अकदोनी कला पंचायत में एक ट्रांसफॉर्मर से बिजली वितरण के सवाल पर दो गुटों में खींचतान शुरू हो गयी है. एक गुट का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर में अत्यधिक लोड रहने के कारण ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल जाता है. इसलिए बिजली वितरण में कटौती की जानी चाहिए. वहीं दूसरे गुट के लोगों का कहना है कि जिस तरह से उक्त ट्रांसफॉर्मर से बिजली की आपूर्ति होती रही है, उसे नियमित रखा जाय.

बताया जाता है कि अकदोनी उपर टोला में लगे उक्त ट्रांसफॉर्मर से बढ़ई टोला, गोप टोला समेत कई अन्य टोलों में बिजली आपूर्ति होती थी. लेकिन सीसीएल विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर में लोडिंग की जांच हेतु बढ़ई टोला की ओर जाने वाली बिजली कनेक्शन को काट दिये जाने के सवाल पर उक्त टोला के लोग आक्रोशित हो गये.

हालांकि सीसीएल बिजली विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि सभी इलाकों में एक समान बिजली मिले. इसको लेकर जब जांच शुरू की गयी तो कुछ लोग विरोध करने लगे. इस वजह से बिजली वितरण का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है.

इस संबंध में भाजपा नेता मनोज शर्मा का कहना है कि ओवर लोडिंग का बहाना बना कर बढ़ई टोला का कनेक्शन काट दिया गया है. उन्होंने इसके लिए प्रबंधन की कार्यशैली की आलोचना की. साथ ही कहा कि बढ़ई टोला का कनेक्शन जोड़ने के बाद ही ट्रांसफॉर्मर को चार्ज किया जाय. इधर झामुमो नेता राजेश यादव का कहना है कि ओवर लोडिंग के कारण ट्रांसफॉर्मर हमेशा जलता रहा है.

इस समस्या के समाधान को लेकर जब ओवर लोडिंग कम करने की कोशिश की गयी तो कुछ लोग इसका विरोध करने लगे हैं, जो उचित नहीं है. श्री यादव ने कहा कि प्रबंधन ने ट्रांसफॉर्मर की क्षमता के अनुरूप बिजली वितरण करने का जो निर्णय लिया है, वह स्वागतयोग्य है. उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या है तो इस पर मिल बैठकर निर्णय लेना चाहिए.

इधर सीसीएल इएंडएम विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर गोविंद सरकार ने कहा कि अकदोनी में ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद जब बिजली वितरण की समुचित जांच शुरू की गयी तो कुछ लोगों ने बिजली कनेक्शन काटे जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि विरोध के कारण ट्रांसफॉर्मर चार्ज नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि परियोजना पदाधिकारी के निर्देश पर अगला कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें