गिरिडीह : नगर थाना इलाके के हुट्टी बाजार स्थित एक मकान में एक व्यवसायी ने गले में फांसी का फंदा लगा कर अपनी जान दे दी है. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि शंभु प्रसाद गुप्ता का 42 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार गुप्ता अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने मकान में रहते थे.
मंगलवार की सुबह जब उनकी पत्नी अनिल को उठाने के लिए उनके कमरे में गयी तो देखी कि अनिल का शव छत की कुंडी से झूल रहा है. बाद में शोर मचाया तो घर के अन्य सदस्य एवं आस-पास के लोग पहुंचे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संदर्भ में परिजनों का कहना है कि अनिल अपने पिता का व्यवसाय देखता था. घर में किसी प्रकार की कमी नहीं थी. किसी से अनिल की नाराजगी भी नहीं थी.
सोमवार की रात को खाना खाने के बाद अनिल सोने के लिए प्रथम तल्ला के कमरे में चले गये. सुबह बेटी को स्कूल छोड़ने जाना था. इसके लिए उनकी पत्नी उन्हें उठाने के लिए कमरे में गयी. कमरा का दरवाजा बंद था. अनिल की पत्नी ने दरवाजे के शीशा से अंदर झांक कर देखा, तो पाया कि अनिल का शव छत से झूल रहा है. घटना के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.