गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के नरेंद्रपुर के रहनेवाले मो कलीम ने एक चिट फंड कंपनी पर पैसा गबन करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में एक आवेदन भी दिया गया है. कलीम का कहना है कि अमृत गंगा एग्रीकल्चर प्रोडक्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड नामक कंपनी के एजेंट गुलाम रसूल उसके पास आये और कंपनी की एक योजना बतायी.
एजेंट ने कहा कि एक लाख देने पर 6 वर्षो तक प्रत्येक माह 1600 रु दिया जायेगा. 6 वर्ष के बाद जमा की गयी राशि भी लौटा दी जायेगी. कलीम का कहना है कि उसे आज तक पैसा नहीं दिया गया है. कलीम के आवेदन पर पुलिस ने गुलाम रसूल को हिरासत में ले लिया है. इधर, गुलाम का कहना है कि उसने रकम को कंपनी के निदेशक मो सरफराज के पास जमा कर दिया. इसके बाद वह कुछ नहीं जानता. वहीं मुफस्सिल थाना प्रभारी ने कहा है कि अमृत गंगा एग्रीकल्चर प्रोडक्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ शिकायत की गयी है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.