गिरिडीह : जिला परिषद में कार्यरत 29 कर्मियों को 42 माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों की स्थिति दयनीय हो गयी है. यह स्थिति जिला परिषद के वेतन मद में आवंटन नहीं रहने के कारण उत्पन्न हुई है. आवंटन नहीं रहने के कारण नियमित व सेवानिवृत्त कर्मचारी भी परेशान है. कई जिप कर्मियों का कहना है कि उन्हें अक्तूबर 2010 का बकाया वेतन मिला है. इसके बाद अभी तक उन्हें वेतन नहीं मिला है. बता दें कि सरकार के पास जिला परिषद का बकाया 33 करोड़ है. बकाया राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. यह मामला बिहार व झारखंड के पास विचाराधीन है.
एक माह के वेतन में खर्च है 6.50 लाख : जिला परिषद के कर्मचारियों के एक माह के वेतन में 6.50 लाख रुपये का खर्च आता है. अगर खान व खनिज शेष की बकाया राशि का भुगतान हो जाये तो जिला परिषद के तमाम कर्मचारियों का वेतन व एरियर का भुगतान आसानी से हो जायेगा.