चांडिल : केज पद्धति से होने वाले मत्स्य पालन की जानकारी लेने 22 जिलों से 35 लोगों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चांडिल डेम पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झारखंड राज्य मत्स्य विभाग के उप निदेशक आशीष कुमार कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल में संबंधित जिला के मत्स्य पदाधिकारी, मत्स्य पर्यवेक्षक व मत्स्य कृषक शामिल थे. चांडिल बांध पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने केज पद्धति से हो रहे मत्स्य पालन की बारीकी से जानकारी लिया.
उल्लेखनीय है कि चांडिल बांध से ही देश में सर्वप्रथम केज पद्धति से मछली पालन की व्यवसायिक खेती का शुभारंभ हुआ था. वर्तमान में चांडिल बांध में 17 मत्स्य पालन समिति के माध्यम से कुल 1400 लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे उप निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि चांडिल बांध में सफलता पूर्वक हो रहे मछली पालन की जानकारी लेकर 22 जिलों से आये इस विभाग के पदाधिकारी अपने अपने जिला में इस प्रकार की योजना प्रारंभ करेंगे. मौके पर चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवि स्वावलंबी सहकारी समिति लि. के सदस्यों ने प्रतिनिधिमंडल को जानकारी उपलब्ध कराया.