सरिया : हजारीबाग रोड रेलवे क्रॉसिंग 20बी में ड्य़ूटी पर तैनात गेट मैन सुरेंद्र चौधरी की सोमवार की सुबह जमकर पिटाई कर दी गयी़ इस संबंध में श्री चौधरी ने लिखित शिकायत स्टेशन अधीक्षक हजारीबाग रोड से की है़ आवेदन के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे वह अपनी ड्यूटी पर थ़े रेलवे फाटक बंद था और हुटर बज रहा था़ इसी दौरान छोटकी सरिया के कुंजलाल मंडल और राजू मंडल पहुंचे और हुटर बजने का कारण पूछा़ गेट मैन ने कहा कि ट्रेन क्रॉस करने वाली है, इसलिए गेट बंद है और हुटर बज रहा है.
इतना कहते ही दोनों व्यक्ति गेट मैन से मारपीट करने लगा और बीच पटरी पर ले गया. सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक सीएम पांडेय, आरपीएफ सदस्यों के साथ पहुंचे. लेकिन मारपीट कर रहे दोनों लोग भागने में सफल रह़े स्टेशन अधीक्षक श्री पांडेय ने बताया कि मारपीट का मामला जीआरपी गोमो में दर्ज कराया जायेगा़