Advertisement
फरार शातिर अपराधी समेत दो गिरफ्तार
गिरिडीह : कई कांडों में वर्षों से फरार सिहोडीह निवासी गोपाल दास को मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. गोपाल के अलावा रंगदारी के आरोपी सिहोडीह के बैजु दास को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी थाना प्रभारी आरएन चौधरी और सअनि जितेंद्र कुमार ने की है. थाना प्रभारी ने […]
गिरिडीह : कई कांडों में वर्षों से फरार सिहोडीह निवासी गोपाल दास को मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. गोपाल के अलावा रंगदारी के आरोपी सिहोडीह के बैजु दास को भी गिरफ्तार किया गया है.
दोनों की गिरफ्तारी थाना प्रभारी आरएन चौधरी और सअनि जितेंद्र कुमार ने की है. थाना प्रभारी ने बताया कि गोपाल एक शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पिछले जून माह में कांड संख्या 221/17 भी दर्ज किया गया था. वहीं एसटी नंबर 266/13 में कोर्ट से वारंट निर्गत था. वहीं एसटी नंबर 77/12 का वह स्थायी वारंटी है.
जमीन मालिक से मांगता था रंगदारी : थाना प्रभारी ने बताया कि सिहोडीह-सिरसिया इलाके में जब भी कोई व्यक्ति जमीन खरीदता और उसकी बाउंड्री करता तो गोपाल उससे रंगदारी मांगता था. रंगदारी न देने पर जानलेवा हमला करना, रिवाल्वर दिखाकर लोगों को डराना उसका काम था. पुलिस उसे पांच साल से ढूंढ रही थी. बुधवार की सुबह गुप्त सूचना पर उसे पकड़ा गया.
बैजू ने मांगी थी रंगदारी : थाना प्रभारी ने बताया कि बैजू दास भी लोगों को धमका कर रंगदारी मांगता है. गत 8-9 दिसंबर को बैजू ने सिहोडीह इलाके में अपनी जमीन पर काम करा रहे एक व्यक्ति से एक लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. इसे लेकर थाना में कांड संख्या 415/17 दर्ज किया गया था. दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement