Advertisement
बलात्कार के बाद कराया गर्भपात मामला दर्ज
गिरिडीह : विवाहिता के साथ कई माह तक बलात्कार करने और बाद में गर्भपात कराने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने बुधवार को मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोपी के कुकृत्य का खुलासा किया है. मेरठ तक पीछा करता रहा आरोपी : प्राथमिकी में […]
गिरिडीह : विवाहिता के साथ कई माह तक बलात्कार करने और बाद में गर्भपात कराने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने बुधवार को मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोपी के कुकृत्य का खुलासा किया है.
मेरठ तक पीछा करता रहा आरोपी : प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि 10 जुलाई को रात नौ बजे वह अपने घर में थी. इसी दौरान अचानक बरमसिया महेशपुर के गांगो मंडल पिता श्यामलाल मंडल आया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. साथ ही किसी से भी शिकायत करने पर उसके पति व बच्चों को जान से मार देने की धमकी दी गयी. बाद में वह अपने पति के साथ मेरठ चली गयी.
कुछ दिन बाद गांगो मंडल भी मेरठ आ गया. वहां भी पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसका बलात्कार किया. 28 अगस्त 2017 को जब उसका पति काम पर गया था तो गांगो मंडल उसे जबरन गिरिडीह ले आया. गिरिडीह लाने के बाद भाड़े के घर में लगभग डेढ़ माह तक धमकी देकर लगातार बलात्कार करता रहा.
दो-दो बार कराया गर्भपात : गिरिडीह में रखने के दौरान पीड़िता को आरोपी किसी से संपर्क नहीं करने देता. गर्भवती होने पर गांगो उसे लेकर एक नर्सिंग होम पहुंचा और 15 नवंबर को उसका गर्भपात कराया.
गर्भपात ठीक से नहीं होने के कारण पुनः 27 नवंबर को दूसरे नर्सिंग होम में ले जाकर उसका गर्भपात कराया. इस दौरान आरोपी गांगो मंडल के कहीं जाने पर मौका देखकर उसने नर्सिंग होम से अपने पति को फोन किया. पति के आने पर उसे सारी बात बतायी. इस संदर्भ में थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. कांड की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement