Advertisement
चोरी के आरोप में पकड़ाये युवक को भेजा गया जेल
डुमरी : निमियाघाट पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ाये मंगलुअहार निवासी पंकज कुमार महतो को मंगलवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप, वाइफाइ डिवाइस, दो मोबाईल, एक मोबाइल बैटरी व चार्जर, ताला काटने का हेक्सा ब्लेड, एक छुरा सहित 621 रुपये नगद बरामद किया है. उसे रविवार की […]
डुमरी : निमियाघाट पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ाये मंगलुअहार निवासी पंकज कुमार महतो को मंगलवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप, वाइफाइ डिवाइस, दो मोबाईल, एक मोबाइल बैटरी व चार्जर, ताला काटने का हेक्सा ब्लेड, एक छुरा सहित 621 रुपये नगद बरामद किया है.
उसे रविवार की देर रात स्थानीय लोगों ने निमियाघाट स्टेशन रोड में बैग लेकर घूमते हुए देखा था. संदेह होने पर लोगों ने उस युवक को रोककर पूछताछ करने लगे और उसके बैग की तलाशी ली. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को सामान के साथ पुलिस के हवाले कर दिया था. पकड़े गये युवक ने पुलिस को अपने तीन साथियों के नाम भी बताये हैं.
इस संबंध में पुलिस ने कांड संख्या 102/17 भादवि की धारा 414 के तहत पकड़े गये युवक के साथ चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है. निमियाघाट थाना प्रभारी विनोद उरांव ने इसकी पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement