गिरिडीह : बुधवार से शुरू हुई बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. नाली से कचड़ा निकल कर सड़क पर आ गया है. बारिश ने नगर पर्षद के साफ-सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी है. उल्लेखनीय रहे कि पूर्व में नगर पर्षद की हुई बैठक में मानसून से पूर्व युद्ध स्तर पर साफ-सफाई कराने का निर्णय लिया गया था.
इसके लिए सभी वार्डो के सदस्य को अपने-अपने क्षेत्र में सफाई अभियान के लिए नप की ओर से दस मजदूर और मेठ दिये गये थे. बैठक में दूसरे दिन से ही इस अभियान को चालू कराने का निर्णय लिया गया था. बैठक हुए लगभग 15 दिन हो गये. एक दिन के बारिश ने ही शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी. शहर के बक्शीडीह रोड, चंदौरी रोड, बीबीसी रोड, स्टेशन रोड, बड़ा चौक में कचड़े का अंबार लग गया है.