Advertisement
जांच में आये दस्ता को मिला मालखाना में सिलिंडर बम
सरिया थाना पहुंची उच्च स्तरीय जांच कमेटी सरिया. बीते सोमवार की दोपहर सरिया थाना परिसर में हुए विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. हजारीबाग डीआइजी भीम सेन टूटी के नेतृत्व में बुधवार को उच्च स्तरीय जांच कमेटी सरिया थाना पहुंची़ कमेटी में हजारीबाग एसपी अनूप बिरथरे, गिरिडीह […]
सरिया थाना पहुंची उच्च स्तरीय जांच कमेटी
सरिया. बीते सोमवार की दोपहर सरिया थाना परिसर में हुए विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. हजारीबाग डीआइजी भीम सेन टूटी के नेतृत्व में बुधवार को उच्च स्तरीय जांच कमेटी सरिया थाना पहुंची़
कमेटी में हजारीबाग एसपी अनूप बिरथरे, गिरिडीह एसपी अखिलेश वी वरियार, खोरी महुआ डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, एजेंट मेजर जय प्रकाश नाग भी शामिल थे़ इनके अलावा हजारीबाग बीएसएफ के लैंड माइंस एक्सपर्ट संजीव कुमार, बगोदर-सरिया एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा भी मौजूद थे़ कमेटी ने थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी से कई जानकारी ली. टीम ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया और थाना में रखे अन्य विस्फोटकों की जानकारी ली़ मेटल डिटेक्टर से थाना परिसर में चप्पे-चप्पे की जांच
उच्च स्तरीय जांच कमेटी के पहुंचने से पूर्व पांच सदस्यीय विस्फोटक निरोधक दस्ता की टीम भी सरिया थाना पहुंची थी़ टीम ने मेटल डिटेक्टर व अन्य आधुनिक उपकरणों से पूरे थाना परिसर का निरीक्षण किया़ इस दौरान थाना परिसर में कहीं भी लैंड माइंस नहीं मिला़ हालांकि टीम को थाना के मालखाना में एक सिलिंडर बम भी रखा मिला. इसका वजन लगभग पांच किलो बताया जा रहा है़
अधिकारियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसे बालू से भरे बोरियों में रख दिया है़ एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि इसे जल्द ही निष्क्रिय करने की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement