Advertisement
ग्रामीणों ने एचएम को बनाया बंधक
पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत दर्दमारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव राजेंद्र कुमार को ग्रामीणों ने तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. इसके बाद प्रधानाध्यापक अपने परिजनों को विद्यालय बुलाकर बीस हजार की राशि समिति को उपलब्ध करायी और शेष राशि गुरुवार को देने की बात कही. तब जाकर प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने […]
पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत दर्दमारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव राजेंद्र कुमार को ग्रामीणों ने तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. इसके बाद प्रधानाध्यापक अपने परिजनों को विद्यालय बुलाकर बीस हजार की राशि समिति को उपलब्ध करायी और शेष राशि गुरुवार को देने की बात कही. तब जाकर प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने छोड़ा.
विद्यालय प्रबंध समिति का कहना था कि वर्ष 2016-17 में छात्रवृत्ति भुगतान करने के एवज में प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने 34 हजार की राशि की निकासी कर ली. इसके बाद भी छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया. स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर एसएमसी के सदस्यों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी. इसके बाद संकुल साधनसेवी अजय मिश्रा विद्यालय पहुंचे.
मौके पर उपस्थित एसएमसी के अध्यक्ष विकास चौधरी ने आरोप लगाया कि संबंधित प्रधानाध्यापक दस माह पूर्व ही छात्रवृत्ति भुगतान के नाम पर 34 हजार की राशि की निकासी कर ली थी. छह हजार रुपये कुछ छात्रों के बीच बांटकर शेष 28 हजार रुपये का गबन कर लिया था. इसकी लिखित शिकायत बीइइओ को दी गयी.
इसके बाद बीस सूत्री की बैठक में भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था. सोमवार को उक्त प्रधानाध्यापक जब विद्यालय पहुंचे तो ग्रामीणों ने पूछताछ शुरू कर दी. तब जाकर प्रधानाध्यापक ने अपने परिजनों को विद्यालय बुलाया और बीस हजार की राशि समिति को उपलब्ध करायी. मौके पर समिति प्रमोद सिंह, रामेश्वर दास, प्रीति देवी,गणेश दास, कटी राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement