27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाया दम

गिरिडीह स्टेडियम में बुधवार तक चलेगी चयन प्रक्रिया गिरिडीह : खेल महाकुंभ 2017-18 के तहत झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की ओर से सोमवार को गिरिडीह स्टेडियम में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया. वर्ष 2024 व 2028 के ओलिंपिक में मेडल लाने के उद्देश्य से सीसीएल एवं झारखंड सरकार की संयुक्त पहल पर […]

गिरिडीह स्टेडियम में बुधवार तक चलेगी चयन प्रक्रिया
गिरिडीह : खेल महाकुंभ 2017-18 के तहत झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की ओर से सोमवार को गिरिडीह स्टेडियम में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया. वर्ष 2024 व 2028 के ओलिंपिक में मेडल लाने के उद्देश्य से सीसीएल एवं झारखंड सरकार की संयुक्त पहल पर जेएसएसपीएस सूबे के सभी जिलों में क्रमवार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप में प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों की प्रतिभा को देखा जा रहा है. प्रतियोगिता में 8 से 12 वर्ष तक के बच्चों शामिल हो सकते हैं. अंक के आधार पर प्रत्येक जिलों से 100 बच्चों का चयन किया जायेगा. इसकी सूचना खिलाड़ियों के अभिभावक के मोबाइल पर दी जायेगी.
600 से अधिक बच्चों ने कराया पंजीयन
चयन प्रक्रिया के पहले दिन 600 से अधिक बच्चों ने पंजीयन कराया. साथ ही एथेलेटिक्स, दौड़ समेत अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. विभिन्न स्कूलों व दूर-दराज क्षेत्रों से आये बच्चों ने खेल महाकुंभ में रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी इच्छा जतायी.
चयनित खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं: चयनित खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 12 वीं कक्षा तक नि:शुल्क शिक्षा, प्रतिमाह 500 रुपये छात्रवृत्ति, रहने के लिए हॉस्टल, पौष्टिक भोजन, खेल विशेषज्ञों की देखरेख में संपूर्ण चिकित्सा सुविधा, स्पोर्ट्स किट, स्कूल यूनिफाॅर्म, किताब, कॉपी समेत अन्य सुविधा दी जायेगी.
मौके पर ये थे मौजूद : जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह क्रीड़ा पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा, डीएसइ कमला सिंह, रानु बोस, सीसीएल के कल्याण पदाधिकारी एसजी सहारे, साव्य साची आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें