12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैप के कमांडेंट ने किया पुलिस पिकेट का निरीक्षण

देवरी. झारखंड सशस्त्र बल (जैप) के कमांडेंट निधि द्विवेदी ने सोमवार को देवरी थाना क्षेत्र के देवरी व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चौकी स्थित पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने देवरी थाना में बने सभी सुरक्षा मोर्चा का बारी-बारी से जायजा लिया. मोर्चा में तैनात जवान को भी निर्देशित किया गया. […]

देवरी. झारखंड सशस्त्र बल (जैप) के कमांडेंट निधि द्विवेदी ने सोमवार को देवरी थाना क्षेत्र के देवरी व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चौकी स्थित पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने देवरी थाना में बने सभी सुरक्षा मोर्चा का बारी-बारी से जायजा लिया. मोर्चा में तैनात जवान को भी निर्देशित किया गया. इस दौरान उन्होंने बैरक व मेस का भी निरीक्षण किया.
कमांडेंट ने देवरी थाना स्थित पिकेट में पदस्थापित जैप के कंपनी कमांडर के साथ बैठक भी की. निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए कमांडेंट निधि द्विवेदी ने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक के कुशल नेतृत्व में पूरे राज्य में नक्सल उन्मूलन अभियान चल रहा है. अभियान से उग्रवाद पर बहुत हद तक अंकुश लगी है. उग्रवाद को समाप्त करने के लिए अभियान जारी है. गिरिडीह जिला में जैप के चार कंपनी नक्सल उन्मूलन अभियान में लगी हुई है. शीघ्र ही नक्सल गतिविधियों का खात्मा किया जायेगा. कमांडेंट ने इस दौरान कई दिशा-निर्देश भी दिये. साथ ही पिकेट में पानी की समस्या सहित कुछ परेशानी है जिसे अतिशीघ्र दूर किया जायेगा. इस दौरान देवरी थाना प्रभारी व चौकी पिकेट प्रभारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर कंपनी कमांडेंट तारकेश्वर मिश्रा, पैरोलाल बेसरा, मार्शल केरकेट्टा, देवरी के थाना प्रभारी सुनीत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें