19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण के खिलाफ झाविमो ने दिया धरना लगाया अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप

सीओ को ज्ञापन सौंप कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग मामला धनवार मवेशी हॉस्पिटल की जमीन के अतिक्रमण का वक्ताओं ने सांसद की खामोशी पर भी खड़े किये सवाल राजधनवार : धनवार मवेशी हॉस्पिटल की जमीन पर जारी कथित अतिक्रमण के खिलाफ झाविमो प्रखंड कमेटी धनवार ने सोमवार को प्रखंड के समक्ष धरना […]

सीओ को ज्ञापन सौंप कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग
मामला धनवार मवेशी हॉस्पिटल की जमीन के अतिक्रमण का
वक्ताओं ने सांसद की खामोशी पर भी खड़े किये सवाल
राजधनवार : धनवार मवेशी हॉस्पिटल की जमीन पर जारी कथित अतिक्रमण के खिलाफ झाविमो प्रखंड कमेटी धनवार ने सोमवार को प्रखंड के समक्ष धरना दिया. वक्ताओं ने विधायक पर मवेशी हॉस्पिटल की सरकारी जमीन के अतिक्रमण करने का भी आरोप लगाया.
जमीन लूट में मिलीभगत का आरोप : कहा कि उक्त प्लाट पर दशकों पूर्व से मवेशी हॉस्पिटल है और हाल के वर्ष में नया भवन भी बना है. लगभग डेढ़ माह पूर्व जब उसी जमीन पर निजी मकान बनाने के लिए नींव की खुदाई हो रही थी तो जिला परिषद के पदाधिकारी ने उसमें 1.75 एकड़ विभाग की जमीन बताते हुए सीओ व थाना को काम रोकने व मापी कराने का आदेश दिया था.
अब जिला परिषद इस जमीन के स्वामित्व से इनकार कर रहा है. स्पष्ट है कि विधायक व पदाधिकारी तालमेल कर सरकारी जमीन को लूटने में लगे हैं. वक्ताओं में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय सचिव सुरेश साव, प्रणव वर्मा, पूर्व विधायक गुरु सहाय महतो, बिल्डर निजाम अंसारी, अजय रंजन, जिप सदस्य रजनी कोर, मकसूद आलम, पवन साव, सुनील सिंह आदि शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता देव नारायण यादव ने की व संचालन अजीत रजक ने किया. इस मामले में वक्ताओं सांसद की खामोशी पर भी सवाल खड़े किये गये.
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन : संबोधन के अंत में राज्यपाल के नाम सीओ को ज्ञापन सौंप कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने तथा मवेशी हॉस्पिटल की जमीन का सही प्लॉट बताने की मांग की गयी. कार्यक्रम में रामदेव यादव, यूसुफ आजाद, पूर्व उप प्रमुख सुनीता गुप्ता, वीरेंद्र साव, विजय कसेरा, सुकेज हेंब्रम, लखन राम, इम्तियाज अंसारी आदि दर्जनों झाविमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
जमीन के रैयतों ने रखा अपना पक्ष
कार्यक्रम समापन के मौके पर पहुंचे जमीन के रैयत आनंद सरैया ने अपना पक्ष रखना चाहा. हालांकि उन्हें पूरा मौका नहीं दिया गया. मौजूद अन्य लोगों को उन्होंने बताया कि सर्कस मैदान के नाम से जानी जाने वाली उक्त जमीन उनकी पुश्तैनी जायदाद है. पूर्वजों ने धनवार बाजार में अपनी जमीन पर कन्या विद्यालय बनाकर सरकार को दिया था. यह विद्यालय गौरीदत्त सरैया विद्यालय है. सर्कस मैदान के एक किनारे कुछ जमीन पर उनके पूर्वजों ने माता की सेवा के लिए अस्पताल भी बनवाया था. कहा कि सर्कस मैदान उनकी पुस्तैनी जायदाद है और वहां के कार्यक्रमों के लिए उनसे अनुमति ली जाती है.
यह भी बताया कि बाबूलाल जी के कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए खुद पवन साव ने भी कई बार उनसे अनुमति ली है. उक्त प्लाट की कुछ जमीन उन्होंने पहले भी बिक्री की है इस पर वे वर्षों से पक्का तीन मंजिला घर बनाकर रह रहे हैं. अब कुछ लोग राजनीति चमकाने को लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके पूर्वजों ने किसी को जमीन दान में दी है तो वैसे लोग अपने कागजात दिखाएं, वे जमीन को छोड़ने को तैयार हैं.
हताशा भरी राजनीति कर रहा झाविमो : राजकुमार यादव
धनवार विधायक राजकुमार यादव ने झाविमो के धरना को हताशा भरी राजनीति करार दिया. झाविमो के आरोपों को खारिज करते हुए विधायक ने कहा कि इनके पास कोई जनमुद्दा नहीं रह गया है और मेरी लोकप्रियता से घबराकर अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
बताया कि झाविमो के विवाद करने पर जिला परिषद व प्रशासन ने एक-डेढ़ माह तक निर्माण कार्य रुकवा दिया था. जांच-पड़ताल करायी गयी और जब अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया तो मैंने पैसा देकर रैयत से जमीन खरीद ली. मेरी प्रतिष्ठा के हनन का प्रयास कर रहे छुटभैया झाविमो नेताओं को माकूल जवाब दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें