जमुआ : श्वविद्यालय अनुदान आयोग के स्वायत संस्था राष्ट्रीय स्वायत प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा कॉलेज को बी ग्रेड दिये जाने से कॉलेज कर्मियों ने हर्ष जताया है.
मंगलवार को कॉलेज के प्राचार्य के नेतृत्व में खरगडीहा स्थित लंगटा बाबा समाधि स्थल पर चादरपोशी की गयी. जानकारी के अनुसार बीते 22 एवं 23 सितंबर नैक के तीन सदस्यी टीम ने गहन जांच पड़ताल कर कॉलेज को बी ग्रेड दिया. प्राचार्य कमलनयन सिंह ने बताया कि इससे यहां के छात्र-छात्राओं के पठन पाठन में लाभ मिलेगा और कॉलेज का विकास होगा.
चादरपोशी के दौरान प्राचार्य कमल नयन सिंह, प्रो बरुण कुमार सिंह, प्रो रामकृष्ण मंडल, डा शंभु प्रसाद गुप्ता, एहसान आलम, प्रो भुनेश्वर राम, प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी, डॉ नंद गोपाल राय, प्रो दिल्लीप कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, इंद्रनारायण सिंह, नंदकिशोर राय, दिनेश वर्मा, मजहर हुसैन, दयानंद सिंह, भारती वर्मा, प्रो नागेंद्र पासवान, प्रो अनिल देव समेत सपना सागर, शीतल कुमारी, रीना कुमारी, नेहा कुमारी, रूबी कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.