गिरिडीह : पुराने विवाद में कुछ लोगों द्वारा एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. युवक को गोली मारी गयी है, लेकिन गोली युवक के बांह में जा लगी, जिससे उसकी जान बच गयी है. युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना बिरनी थाना इलाके के द्वारपहरी गांव की है. घायल युवक जमुना कुमार साव ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 10 बजे वह अपने घर जा रहा था.
घर के समीप वह जैसे ही पहुंचा तो पंकज साव, बुलेट साव, सीताराम साव और राधे साव ने अचानक हमला कर दिया. हमलावरों द्वारा गोली मारी गयी. गोली उसके बांह में जा लगी. बाद में उसके घरवालों ने उसे रात में ही सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल जमुना का कहना है कि पुराने विवाद में जान लेने की कोशिश की गयी है. इधर, पुलिस द्वारा घायल का फर्द बयान दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.