राजधनवार : रविवार दोपहर से बेलदारडीह से गायब तीन बच्चों का पता चल जाने से परिजनों ने राहत की सांस ली है. विदित हो कि मां द्वारा फटकार लगाये जाने के बाद कैलाश यादव के तीनों पुत्र संदीप, दीपक और बॉबी रविवार दोपहर को घर से चुपके से भाग गये थे. बताया जाता है कि वह सोमवार सुबह खोरीमहुआ से बस पकड़ कर तीनों रांची मामा घर के लिए रवाना हो गये, लेकिन रांची पहुंच कर राह भटक गये.
सोमवार शाम लोअर बाजार थाना पुलिस उन्हें भटकते देख थाना ले आयी. पूछताछ में उन्होंने गिरिडीह का पता भी बता दिया. बरामदगी की जानकारी थाना प्रभारी रवींद्र प्रसाद सिंह ने कैलाश यादव को देते हुए बच्चों को लाने के लिए रांची भेज दिया है. इधर, अचानक से बच्चों के गायब हो जाने से क्षेत्र में सनसनी थी, अब लोगों ने राहत की सांस ली है.