19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर तक आवंटन नहीं तो रोषपूर्ण प्रदर्शन

नये लाइसेंस धारी पीडीएस दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन गिरिडीह : जन वितरण प्रणाली के नये लाइसेंसधारी दुकानदारों ने सोमवार को झंडा मैदान में धरना दिया. झारखंड राज्य सरकारी पीडीएस-एसएची-डीलर्स-हॉकर्स एसोसिएशन के इस धरना का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा और जिला मंत्री रूपलाल महतो ने संयुक्त रूप […]

नये लाइसेंस धारी पीडीएस दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन
गिरिडीह : जन वितरण प्रणाली के नये लाइसेंसधारी दुकानदारों ने सोमवार को झंडा मैदान में धरना दिया. झारखंड राज्य सरकारी पीडीएस-एसएची-डीलर्स-हॉकर्स एसोसिएशन के इस धरना का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा और जिला मंत्री रूपलाल महतो ने संयुक्त रूप से किया.
नये अनुज्ञप्तिधारी डीलरों को इ-पोस मशीन की आपूर्ति करने, वितरण हेतु खाद्यान्न, केरोसिन तेल की आपूर्ति करने जैसी मांगों को लेकर आयोजित इस धरना के बाद उपायुक्त कार्यालय को एक मांग पत्र सौंपा गया. जिला के सभी 13 प्रखंडों के नये लाइसेंसधारी डीलरों ने इसमें भाग लेकर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर प्रदेश महामंत्री श्री विश्वकर्मा ने कहा कि केरोसिन तेल पर डीबीटी योजना लागू कर झारखंड सरकार ने सभी हॉकरों को बेरोजगार कर दिया है.
कहा कि डीबीटी व्यवस्था डीलरों के साथ धोखा है. जिला महामंत्री रूपलाल महतो ने कहा कि 5 नवंबर 2017 तक डीलरों को इ-पोस मशीन और वितरण के लिए खाद्यान्न व केरोसिन नहीं दिया गया तो जिला के सभी अनुज्ञप्तिधारी पीडीएस दुकानदार उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान एक शिष्टमंडल जिला आपूर्ति पदाधिकारी से भी मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया.
धरना को कृष्ण कुमार शर्मा, चंद्रशेखर महतो, भिखारी सिंह, धमेंद्र कुमार महतो, वीरेंद्र राम, नारायण साव, सुखदेव यादव, राजेश प्रसाद गुप्ता, इंद्रा टुडू, एतवारी महतो, सीताराम दास, नीरज भारती, चंद्रेश्वर महतो, अशोक कुमार रजक, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, हरिहर दास, अशोक ठाकुर, चेतलाल राम, दिनेश हाजरा, आदित्य कुमार पांडेय, हेमाकिनी घोष, रामदेव साव, मो आसीन अंसारी, दिलीप कुमार साव, श्यामसुंदर दास, मीना देवी, जनार्दन प्रसाद, अर्जुन राम, घनश्याम दास आदि ने संबोधित किया. धरना में कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें