24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

गिरिडीह : बढ़ती महंगाई के खिलाफ झाविमो ने मंगलवार को जेपी चौक के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. मौके पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष महेश राम कर रहे थे. मंगलवार को सबसे पहले झाविमो के तमाम नेता व कार्यकर्ता अांबेडकर चौक […]

गिरिडीह : बढ़ती महंगाई के खिलाफ झाविमो ने मंगलवार को जेपी चौक के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. मौके पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष महेश राम कर रहे थे. मंगलवार को सबसे पहले झाविमो के तमाम नेता व कार्यकर्ता अांबेडकर चौक के समक्ष जमा हुए.

यहां से जुलूस की शक्ल में सभी जेपी चौक पहुंचे और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई चरम पर है. भाजपा सरकार ने अच्छे दिन देने का वादा किया था, लेकिन जनता के लिए और भी बुरे दिन आ गये हैं. वक्ताओं ने कहा कि महंगाई पर अंकुश लगाने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है

मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, ज्योतिंद्र प्रसाद, केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद साव, प्रो. एचएन देव, चुन्नूकांत, नगर अध्यक्ष नवीन सिन्हा, राजेश जायसवाल, मनोज मौर्या, सुमन कुमार, मो. फैज, मो. आजम, पंकज कुमार, अजय रंजन, सुनील गोस्वामी, महेंद्र वर्मा, साबिर खान, पंकज गुप्ता, गुड्डू सिन्हा, फरहान परवेज, राजेंद्र यादव, गोविंद यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें