22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में मारपीट, नौ घायल

डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी की घटना दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच मारपीट में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया.दोनों पक्षों ने डुमरी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई […]

डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी की घटना
दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच मारपीट में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया.दोनों पक्षों ने डुमरी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. एक पक्ष की ओर से मोहन मंडल ने दिये आवेदन में कहा है कि वे्ह बुधवार की रात करीब आठ बजे अपने घर में परिवार के सदस्यों के साथ बैठे थे.
इसी दौरान बासुदेव मंडल, लालू मंडल, मितलाल मंडल, प्यारी मंडल, प्रमोद मंडल, जीतेंद्र मंडल, महेश मंडल, पंकज मंडल, भुपत मंडल, सितवा देवी, गुंजरी देवी, जागेश्वरी देवी, अकली देवी व भगिया देवी हरवे हथियार के साथ उसके घर पहुंचे और मारपीट करने लगे. मारपीट में उनके अलावे उनके पिता मेघलाल मंडल, उनकी पत्नी बसंती देवी, छोटा भाई घनश्याम मंडल और उमेश मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर दूसरे पक्ष के प्रमोद मंडल ने आवेदन में कहा है कि 26 सितंबर को मेघलाल मंडल, घनश्याम मंडल, उमेश मंडल उनकी जमीन पर पत्थर रख रहा था. जब मैने उसे रोका तो वे लोग गाली-गलौज करने लगे.
इसी मामले को लेकर 27 सितंबर की रात करीब सात बजे उक्त तीन लोगों के साथ मोहन मंडल, बैजंती देवी, बसंती देवी, चांदनी देवी, खुशबू देवी हरवे हथियार के साथ मेरे घर के बाहर गाली-गलौज करने लगे.
जब मैं घर से बाहर आया तो वे लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे. यह देख कर जब उनकी चाची गुजरी देवी, चाचा लालू मंडल बाहर निकले तो वे लोग उनके साथ भी मारपीट की, जिससे सभी घायल हो गये. डुमरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें