Advertisement
मिर्जागंज में मुस्लिम जमींदार ने करायी थी पूजा की शुरुआत
जमुआ. मिर्जागंज में दुर्गापूजा का आयोजन सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है. यहां ब्रिटिश हुकूमत के दौरान सन 1895 में इस इलाके के जमींदार ख्वाजा मिरजान ने पूजा की शुरुआत करायी थी. पहली बार मिट्टी का मंडप बनाकर पूजा-अर्चना की गयी थी. पूर्व में यहां भैंसा-भेड़ व बकरे की बलि दी जाती थी. इसके बाद वर्ष […]
जमुआ. मिर्जागंज में दुर्गापूजा का आयोजन सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है. यहां ब्रिटिश हुकूमत के दौरान सन 1895 में इस इलाके के जमींदार ख्वाजा मिरजान ने पूजा की शुरुआत करायी थी. पहली बार मिट्टी का मंडप बनाकर पूजा-अर्चना की गयी थी. पूर्व में यहां भैंसा-भेड़ व बकरे की बलि दी जाती थी. इसके बाद वर्ष 1952-53 में वैश्य समाज के लोगों के आग्रह पर ख्वाजा इफ्तिखार जान व ख्वाजा इतरत जान ने बलि प्रथा को समाप्त करा दिया. जमींदार परिवार के सहयोग से आज भी दुर्गा पूजा का आयोजन जारी है.
वर्ष 2009 में स्थानीय निवासी बाबूलाल साहू के पुत्र मोहनलाल साव ने मिर्जागंज के इस सार्वजनिक दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर इसे भव्य रूप दिया.
जमुआ : 49 वर्ष से हो रही है पंच मंदिर में दुर्गापूजा
जमुआ. प्रखंड मुख्यालय से महज 50 फीट की दूरी पर स्थित पंच मंदिर में वर्ष 1968 से दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है. जमुआ के तत्कालीन बीडीओ रामाकांत वर्मा की पहल पर स्थानीय लोगों ने मंदिर की नींव रखी थी. कालांतर में मंदिर परिसर में भगवान शिव-मां पार्वती, राधा-कृष्ण, हनुमान मंदिर का निर्माण कराकर पूजा अर्चना की जा रही है.
पूजा समिति के राजेंद्र राय, दयानंद साहा, विरांगी साव, हुलास यादव, राजकुमार राय आदि का कहना है कि मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन एकादशी के दिन किया जाता है.
बीडीओ होते हैं यजमान : परंपरा के मुताबिक यहां कलश स्थापना के दिन से ही जमुआ के वर्तमान बीडीओ यजमान की भूमिका निभाते हैं. दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंसधारी राजेंद्र राय ने कहा कि यहां दुर्गा पूजा का 49वां साल है. इस दौरान यहां भव्य मेला लगाया जाता है.
वर्ष 1970 से बाटी गांव में हो रहा पूजा का आयोजन
जमुआ. जमुआ-चितरडीह मुख्य मार्ग स्थित बाटी गांव में 1970 से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है. पूजा को ले समिति के अध्यक्ष मनी सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, सदस्य विजय कुमार, दिनेश कुमार, प्रकाश वर्मा, संतोष वर्मा, भगीरथ प्रसाद वर्मा, सिकंदर वर्मा आदि सक्रिय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement