Advertisement
कलश स्थापन आज, तैयारी पूरी
शारदीय नवरात्र को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ी, लोगों में उत्साह गिरिडीह. कलश स्थापना के साथ गुरुवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. घट स्थापना की सारी तैयारी अंतिम चरण में है. मंदिरों, घरों व पूजा-पंडालों में गुरुवार से ‘या देवी सर्व भूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता’ का मंत्र गूंजने लगेगा. नवरात्र को लेकर लोगों में […]
शारदीय नवरात्र को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ी, लोगों में उत्साह
गिरिडीह. कलश स्थापना के साथ गुरुवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. घट स्थापना की सारी तैयारी अंतिम चरण में है. मंदिरों, घरों व पूजा-पंडालों में गुरुवार से ‘या देवी सर्व भूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता’ का मंत्र गूंजने लगेगा.
नवरात्र को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. घरों की साफ-सफाई का काम भी युद्धस्तर पर जारी है. नवरात्र को लेकर बुधवार को बाजार में रौनक भी देखी गयी. इस संबंध में पुजारी रवि पांडेय ने बताया कि नवरात्र की शुरुआत आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि से होती है. इस बार कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह छह बजकर तीन मिनट से आठ बजकर 22 मिनट तक है. नवरात्र को लेकर पूरे शहरी क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पचंबा से कलश स्थापन को लेकर मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा को लेकर पूजा समिति के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है.
इन स्थानों पर होगी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना : शहरी क्षेत्र के शास्त्री नगर, अलकापुरी, कृष्णानगर, भंडारीडीह, बोड़ो, पचंबा, पुराना जेल परिसर, न्यू बरगंडा, विश्वनाथ मंदिर, बरगंडा, अरगाघाट, बरमसिया, विजय इंस्टीट्यूट, बीबीसी रोड, अकादमी, बभनटोली, बड़ा चौक, श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी काली मंडा, बरवाडीह, पुलिस लाइन, राजेंद्र नगर, मोहलीचुंआ, कोलडीहा, पपरवाटांड़, बनियाडीह, सिरसिया, सिहोडीह के अलावे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कलश स्थापना कर गुरुवार से मां दुर्गे की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की जायेगी. इन स्थानों पर भव्य पंडालों का भी निर्माण किया गया है.
नवरात्र को ले बाजारों में बढ़ी रौनक : नवरात्र को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. बुधवार को बाजारों में पूजा-पाठ की दुकानों में पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि बुधवार की सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश भी होती रही. बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आयी. लोगों ने बारिश में भींग कर भी नवरात्र के लिए पूजन सामग्री की खरीदारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement