12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने मुखियाओं को दिये कई निर्देश

देवरी. देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने प्रखंड के मुखिया, रोजगार सेवक व स्वयं सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने स्वयं से शौचालय का निर्माण करवा कर उपयोग करने वाले लाभुकों की सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. कहा कि पंचायत सचिवालय के सौंदर्यीकरण का […]

देवरी. देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने प्रखंड के मुखिया, रोजगार सेवक व स्वयं सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने स्वयं से शौचालय का निर्माण करवा कर उपयोग करने वाले लाभुकों की सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. कहा कि पंचायत सचिवालय के सौंदर्यीकरण का कार्य मुखिया अपनी 14वीं वित्त आयोग की राशि से करें.
साथ ही 16 सितंबर तक पंचायत सचिवालय के लिए एक ट्रॉली साउंड सिस्टम व प्रोजेक्टर की खरीदारी कर लें. उन्होंने कहा कि पंचायत में जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र हैं. सभी केंद्रों में हैंडवाश की व्यवस्था होनी चाहिए है. अगर पंचायत में किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ मुखिया की भी होगी.
साथ ही किसी भी पंचायत में अवैध बूचड़ खाना चलता है तो इसकी सूचना मुखिया गुप्त रूप से प्रशासन को दें. डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार ने प्रधानमंत्री आवास में 95 रोजगार दिवस सृजन करने, सभी प्रधानमंत्री आवास में शौचालय बनवाने एवं दो अक्तूबर के पूर्व आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश मुखिया व रोजगार सेवक को दिया गया.
इसके अलावा कनीय अभियंता को मापी का कार्य पूरा कर भुगतान करवाने का निर्देश दिया. मौके पर मनरेगा बीपीओ सतीश कुमार, जेइ रईस अख्तर, विमल कुमार, रिंकू मंडल, कृष्ण मुरारी पप्पू, मुखिया राजेंद्र नारायण देव, कुर्बान अंसारी, रामसागर राय, नवीन मुर्मू, रामचंद्र वर्मा, गीता देवी, जागेश्वर प्रसाद यादव, राजेंद्र यादव, अशोक यादव, बालमुकुंद राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें