धनबाद/बस्ताकोला : हीरापुर पार्क मार्केट स्थित तिरूपति ज्वेलर्स के मालिक मोहन लाल अग्रवाल (52) की हत्या कर दी गयी है. खून से सना उनका शव झरिया थाना क्षेत्र के बर्फकल रोड स्थित बंद चेक पोस्ट के समीप मंगलवार को बरामद हुआ. सोमवार की रात साढ़े आठ बजे वह दुकान से निकले थे. मंगलवार की सुबह में घर वालों को अज्ञात हत्यारे ने फोन कर कहा : तुम्हारे पति को मार दिये हैं, आकर बॉडी ले जाओ. पुलिस ने पार्क मार्केट के ही एक सैलून संचालक को शक के आधार पर पकड़ा है. पुलिस एक महिला की भी तलाश कर रही है.
मोहन लाल अग्रवाल के पुत्र मोहित अग्रवाल (15 वर्ष) ने बताया कि सोमवार को रात साढ़े आठ बजे वह दुकान गया था. पिता को किसी ने फोन कर बुलाया. पिता अपनी बाइक (जेएच 10 एएन,7980) लेकर यह कह कर निकले कि वह पुराना बाजार जा रहे हैं. मोहित दुकान बंद कर ले. वह आधा घंटा में घर पहुंच जायेंगे. रात्रि साढ़े नौ बजे अग्रवाल की पत्नी ने फोन किया तो उधर से किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन रिसीव किया. उसने कहा कि आधा घंटा के बाद मोहन लाल घर पहुंच जायेंगे. आधा घंटा के बाद बेटा ने पिता को फोन लगाया. इस बार फोन रिसीव करने वाले ने डांटते हुए कहा कि अभी आधा घंटा और लगेगा. फिर लगातार मोबाइल बंद बताने लगा.
देर रात परिवार वालों ने धनबाद थाना में मामले की जानकारी दी और गुमशुदगी की लिखित शिकायत की. सुबह साढ़े आठ बजे पिता के मोबाइल फोन से घर में फोन आया, मोबाइल पर बात करने वाला व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारे पति को मार दिये है आ कर शव ले जाओ. मृतक के पास से वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रुपया बरामद किया गया. जबकि मोबाइल गायब था.