Advertisement
मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आत्मदाह
मानदेय की मांग को लेकर बुधवार को कृषक मित्रों ने विधायकों के आवासों का घेराव किया. इस दौरान कृषक मित्रों ने जम कर नारेबाजी भी की. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी. गिरिडीह : घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के आह्वान पर […]
मानदेय की मांग को लेकर बुधवार को कृषक मित्रों ने विधायकों के आवासों का घेराव किया. इस दौरान कृषक मित्रों ने जम कर नारेबाजी भी की. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी.
गिरिडीह : घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के आह्वान पर गिरिडीह इकाई की ओर से गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहबादी के आवास का घेराव किया गया. संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन राजेश वर्मा ने किया. जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि कृषक मित्रों की ओर से कई बार आंदोलन किया गया. प्रत्येक बार राज्य सरकार की ओर से आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त किया गया.
कृषि सचिव और पशुपालन विभाग के सचिव द्वारा 12 जुलाई 2017 को राजभवन के समक्ष एक माह का समय देकर आमरण अनशन को समाप्त कराया गया. लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गयी. कहा कि सरकार कृषिक मित्रों को अन्य राज्यों की तरह न तो बेरोजगारी भत्ता दे रही है और न ही न्यूनतम मजदूरी दे रही है.
सरकार किसानों का आय दोगुना करने की बात कहती है, दूसरी तरफ कृषक मित्र का तिरस्कार करती है. बिहार सरकार कृषक मित्र का मानदेय बढ़ाकर 9500 रुपये कर चुकी है. राजेश वर्मा ने कहा कि कृषक मित्र मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं. प्रतिष्ठा का बार-बार हनन किया जा रहा है. तत्काल कृषक मित्रों को मानदेय दिये जाने की घोषणा नहीं की गयी तो कृषक मित्र बाध्य होकर आत्मदाह करने का निर्णय लेंगे. जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी.
ये थे मौजूद : कार्यक्रम में संघ के कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, बंझाती देवी, गंगाधर महतो, किरण देवी, संगीता देवी, जिमोली देवी, शंकर मंडल, घनश्याम कुशवाहा, विष्णुकांत शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा, बलदेव प्रसाद वर्मा, शंकर मंडल, रसिक हेंब्रम, अमित चंद्र, संतोष रवानी, अब्दुल कादिर, असलम अंसारी, किशोर कुमार यादव, रिंकू यादव, विजय कुमार तिवारी, नीतू यादव, गणेश कुमार वर्मा निर्मल प्रसाद, खीरोधर महतो आदि मौजूद थे.
कृषक मित्र संघ ने विधायक आवास घेरा : बगोदर. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को मानदेय भुगतान को लेकर किसान मित्र संघ की बगोदर इकाई द्वारा विधायक आवास का घेराव किया गया़ किसान मित्रों ने खेतको स्थित बगोदर विधायक नागेंद्र महतो के आवास का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा.
किसान मित्रों का कहना है कि सरकार द्वारा अब-तक मानदेय लागू नहीं किये जाने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस दौरान किसान मित्रों ने मानदेय निर्धारित करने को लेकर विधायक से पहल करने की मांग की. मौके पर कुंजबिहारी कुमार, रंजीत प्रसाद, सुजीत प्रसाद, दिनेश प्रसाद समेत बगोदर, बिरनी व सरिया के किसान मित्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement