Advertisement
उपायुक्त ने की मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा
गिरिडीह : मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बुधवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. मौके सिविल सर्जन डाॅ. कमलेश्वर प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पम्मी सिंह और शिक्षा विभाग के अधिकारियों समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे. बैठक में 10 अक्तूबर 2017 से जिले […]
गिरिडीह : मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बुधवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. मौके सिविल सर्जन डाॅ. कमलेश्वर प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पम्मी सिंह और शिक्षा विभाग के अधिकारियों समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे.
बैठक में 10 अक्तूबर 2017 से जिले भर में चलाये जाने वाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी. इस दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों में 1 से 7 सितंबर तक होने वाले सर्वेक्षण में सक्रिय पहल करने की बात कही. मौके पर डीपीएम राजवर्द्धन प्रसाद, डाॅ. सिद्धार्थ सान्याल समेत सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षिका भी मौजूद थे.
273 स्कूलों में होगा स्वच्छता मतदान : डीसी उमाशंकर सिंह ने बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में चार सितंबर को आयोजित स्वच्छता मतदान के पूर्व तैयारी की समीक्षा की और कहा कि जिले के 273 स्कूलों में स्वच्छता मतदान कराया जायेगा. मतदान जिले के उमवि, मवि व उच्च विद्यालय में होगा. डीसी ने कहा कि मतदान के दिन बच्चे अनुशासन में रहेंगे.
साथ ही साफ-सुथरा यूनिफॉर्म पहन कर स्कूल आना है. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूल परिसर की व्यापक साफ-सफाई करा लें. शौचालय क्रियाशील रहे इस पर भी ध्यान दें. मौके पर डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया, एडीपीओ पीयूष कुमार, एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा समेत सभी बीडीओ व बीइइओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement