22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाचक होंगी शहर की सड़कें व गलियां

नगर पर्षद. बोर्ड की बैठक में 22 करोड़ की योजनाओं का प्रस्ताव विभाग को भेजने का लिया गया निर्णय नगर पर्षद बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में विकास को लेकर कई अहम फैसले लिये गये. इस दौरान 22 करोड़ की विकास योजनाओं का प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय लिया गया. गिरिडीह. नगर पर्षद […]

नगर पर्षद. बोर्ड की बैठक में 22 करोड़ की योजनाओं का प्रस्ताव विभाग को भेजने का लिया गया निर्णय
नगर पर्षद बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में विकास को लेकर कई अहम फैसले लिये गये. इस दौरान 22 करोड़ की विकास योजनाओं का प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय लिया गया.
गिरिडीह. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक सोमवार को नगर पर्षद के सभाकक्ष में हुई. अध्यक्षता नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने की. बैठक में 14वीं वित्त आयोग की तहत 22 करोड़ की विकास योजनाओं का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया.
इधर, आज की बैठक में पहली बार भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी शामिल हुए. श्री शाहाबादी ने बोर्ड की बैठक में अपने विधायक कोटे से एक हैंड फॉगिंग मशीन, एक वाटर टैंकर व एक सौ एलइडी लाइटस देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही सामग्री की आपूर्ति करा दी जायेगी. बैठक की कार्यवाही में कुछ देर रहने के बाद विधायक अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल गये.
इधर बोर्ड की बैठक में शहर के विकास, सड़कों को दुरुस्त करने, प्रकाश, साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि बैठक में दुर्गापूजा, बकरीद, दीपावली व छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया. पीएमएवाइ के तहत कुल 1172 लाभुकों में से अयोग्य लाभुकों को हटाने का निर्णय हुआ.
इस निमित्त शहरी क्षेत्र के 82 जगहों पर प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विवाद की वजह से अन्य दूसरे लाभुकों को उक्त आवास का लाभ प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नप क्षेत्र अंतर्गत जर्जर सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा. नप की ओर से दो सौ एलइडी लाइटस खरीदने का निर्णय लिया गया. पर्व में बेहतर सफाई के लिए अतिरिक्त मजदूरों को रखने पर सहमति बनी. श्री यादव ने कहा कि सोलिड वेस्ट के लिए पांच करोड़ की राशि अगले सप्ताह आवंटित होने वाली है. इससे तीस टेंपो, लोडर, डंपर आदि की खरीदारी की जायेगी. वर्तमान में आकांक्षा की ओर से पांच वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने का कार्य किया जा रहा है.
जल्द ही इसे सभी तीसों वार्डों में विस्तार किया जायेगा. बैठक में बस स्टैंड मोड़ का नामकरण स्वामी विवेकानंद मोड़ करने का भी निर्णय लिया गया. खंडोली पुराना जल शोध संस्थान में मोटर पम्प मरम्मत पर भी चर्चा की गयी. योगा एवं कराटे प्रशिक्षण करवाने एवं रविवार को शिक्षा, स्वास्थ्य कला एवं खेल का प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता आहूत कराने का निर्णय लिया गया.
ये थे मौजूद : बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष राकेश मोदी, ब्रांड एंबेसडर अमरजीत सिंह सलूजा, सेजल कुमारी, वार्ड पार्षद बाबुल प्रसाद गुप्ता, नौशाद आलम पप्पू, शकील अख्तर अली, चंद्रदेव यादव, सुमित कुमार, अमित बरदियार, मुकेश साहू, कुमारी संगीता, मंजू देवी, रानी देवी, शबाना खातून, तरुण मुखर्जी, विजेंद्र यादव, सैफ अली गुड्डू, नीलम झा, चैता दास, मो. असदउल्लाह, यूसुफ अंसारी, नगर प्रबंधक प्रशांत भारतीय, प्रमेय मंदिलवार, रामकुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
स्वच्छ धार्मिक परिसर प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा
बैठक के दौरान स्वच्छ धार्मिक परिसर प्रतियोगिता के विजेताओं के नामों की घोषणा की गयी. नगर प्रबंधक प्रशांत भारतीय ने बताया कि स्वच्छ धार्मिक परिसर प्रतियोगिता में साईं मंदिर बरमसिया को प्रथम, जामा मस्जिद भंडारीडीह को द्वितीय व सार्वजनिक दुर्गा स्थान पचंबा तृतीय पुरस्कार मिला. वहीं विश्वनाथ मंदिर बरगंडा, कैथोलिक चर्च मोहनपुर, आदि दुर्गा मंडप आइसीआर रोड को सांत्वना पुरस्कार मिला. इस दौरान नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, ब्रांड एंबेसडर अमरजीत सिंह सलूआ व सेजल कुमारी द्वारा कमेटी के सदस्यों को स्वच्छता प्रमाण पत्र दिया गया.
कार्यों को दी जायेगी गति : कार्यपालक पदाधिकारी
नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने कहा कि बोर्ड की बैठक में विकास को लेकर कई अहम फैसले लिये गये हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विकास कार्यों को गति दी जायेगी. कहा कि 14 वीं वित्त आयोग के तहत वार्ड पार्षदों से कई योजनाएं ली गयी है. बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में 22 करोड़ की योजनाओं का प्रस्ताव संबंधित विभाग के पास भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें