Advertisement
अवैध खदान में ग्रामीण डूबा !
चिंता.मुफस्सिल थाना इलाके के मुर्गियाटेंगरी गांव की घटना अवैध खनन के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं, वहीं कई जगहों पर अवैध खनन के बाद बंद खदानें खतरे को आमंत्रित कर रही हैं. इन खदानों के पास न तो कोई घेराबंदी है और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था. ऐसी कई खदानों गिरिडीह इलाके में हैं […]
चिंता.मुफस्सिल थाना इलाके के मुर्गियाटेंगरी गांव की घटना
अवैध खनन के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं, वहीं कई जगहों पर अवैध खनन के बाद बंद खदानें खतरे को आमंत्रित कर रही हैं. इन खदानों के पास न तो कोई घेराबंदी है और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था. ऐसी कई खदानों गिरिडीह इलाके में हैं जो जानलेवा साबित हो रही हैं.
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के मुर्गियाटेंगरी गांव में शौच को निकला एक ग्रामीण लापता हो गया है.
उसकी चप्पल और लुंगी कोयला कोयले के अवैध खदान के समीप मिलने से आशंका है कि वह उसमें गिर गया है. स्थानीय लोग और परिजन उसकी खोज में जुटे हैं. लापता व्यक्ति मुर्गियाटेंगरी निवासी ओमप्रकाश पासवान (45 वर्ष) है. भाई अजय पासवान ने बताया कि ओमप्रकाश को मिरगी का दौरा पड़ता है. मंगलवार की रात को उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी तो इलाज के बाद ठीक हुए.
बुधवार की सुबह घर के शौचालय में कोई और सदस्य था तो तो ओमप्रकाश शौच के लिए बाहर चले गये. दो-तीन घंटे तक जब वह नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की.
इसी दौरान एक बंद पड़े पुरानी अवैध खदान के पास भाई की चप्पल व पानी का डिब्बा पड़ा मिला. डांड़ीडीह के पंचायत समिति सदस्य मो सुल्तान अंसारी ने बताया कि अजय के बताने के बाद लोगों का जुटान हुआ और खदान के अंदर खोजबीन शुरू की गयी. कुछ दूरी पर ओमप्रकाश की लुंगी मिली, जिससे आशंका जतायी जा रही हे कि वह खदान में ही गिरा है .
इधर खंता में पानी रहने के कारण लोग पूरी तरह अंदर नहीं जा पा रहे थे. लोगों ने खंता में जमा पानी सुखाने का प्रयास भी किया और कई मोटर व जनेरेटर लगाया गया, लेकिन गुरुवार की शाम तक खंता के पानी को सुखाया नहीं जा सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement