Advertisement
किराये के मकान में 250 आंगनबाड़ी केंद्र
सर्वाधिक संख्या गिरिडीह शहरी परियोजना की पूरे जिले में हैं 2431 आंगनबाड़ी केंद्र गिरिडीह : पूरे जिले में करीब 250 आंगनबाड़ी केंद्र किराये के मकान में चल रहे हैं. इनमें सर्वाधिक संख्या गिरिडीह शहरी परियोजना की है. जहां 118 आंगनबाड़ी केंद्र निजी मकानों में चल रहे हैं. बाल विकास परियोजना की ओर से प्रतिमाह ऐसे […]
सर्वाधिक संख्या गिरिडीह शहरी परियोजना की
पूरे जिले में हैं 2431 आंगनबाड़ी केंद्र
गिरिडीह : पूरे जिले में करीब 250 आंगनबाड़ी केंद्र किराये के मकान में चल रहे हैं. इनमें सर्वाधिक संख्या गिरिडीह शहरी परियोजना की है. जहां 118 आंगनबाड़ी केंद्र निजी मकानों में चल रहे हैं. बाल विकास परियोजना की ओर से प्रतिमाह ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र को किराया के रूप में साढ़े सात सौ रुपये दी जाती है. ज्ञात हो कि पूरे जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की कुल संख्या 2431 है. काफी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी स्कूल व सामुदायिक भवन में चलाये जा रहे हैं.
वित्तीय वर्ष 2012-13 से लेकर 2014-15 तक 13वें वित्त योजना व मनरेगा से पांच सौ आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी. इनमें से 13वें वित्त आयोग की राशि से वर्ष 2012-13 में 125, वर्ष 2013-14 में 125, वर्ष 2014-15 में 250 आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. इनमें से कई आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है. कुल 6 लाख 18 हजार 400 रुपये की राशि से आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण कराया जा रहा है.
लेकिन जो भवन बनाये जा रहे हैं, उसमें खिड़की नहीं दी जा रही है. इस संबंध में अभिभावकों का कहना है कि भवन में खिड़की नहीं रहने से छोटे-छोटे बच्चे घुटन महसूस करेंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष के बच्चे पढ़ते हैं. पूरे जिले में एक लाख 40 हजार 164 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement