Advertisement
डीडीसी के निर्देश पर बीपीओ ने दर्ज की शिकायत, 20 मेठ पर प्राथमिकी दर्ज
बिरनी. बिरनी प्रखंड के बरमसिया पंचायत के खरटी गांव में मनरेगा के तहत बन रहे आदर्श डोभा व तालाब में फर्जी तरीके से राशि की निकासी के मामले में बिरनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में 20 मेठ को नामजद किया गया है. प्राथमिकी डीडीसी किरण कुमारी पासी के ज्ञापांक 2074 दिनांक […]
बिरनी. बिरनी प्रखंड के बरमसिया पंचायत के खरटी गांव में मनरेगा के तहत बन रहे आदर्श डोभा व तालाब में फर्जी तरीके से राशि की निकासी के मामले में बिरनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में 20 मेठ को नामजद किया गया है.
प्राथमिकी डीडीसी किरण कुमारी पासी के ज्ञापांक 2074 दिनांक चार अगस्त के निर्देश पर बिरनी बीडीओ के ज्ञापांक 1171 दिनांक 12 अगस्त के आलोक में बीपीओ उज्ज्वल किशोर प्रसाद ने दर्ज करायी है. कांड संख्या 92/17 में पिंकी वर्मा, अमृत महतो, बसंती देवी, प्रेमा देवी, इंदु देवी, मनोज वर्मा, शिव कुमार वर्मा, पप्पू वर्मा, अनीता देवी, शिवकुमार विश्वकर्मा, मनोहर वर्मा, किशोर प्रसाद वर्मा, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, बंधन महतो ,सतीश वर्मा, जमुना महतो, अष्टमा देवी, बद्री महतो को नामजद किया गया है. इन पर मनरेगा एक्ट के तहत डोभा व तालाब निर्माण में छोटे-छोटे बच्चे के नाम पर बैंक खाते से लाखों रुपये की निकासी कर गबन करने का आरोप है. थाना प्रभारी एनके प्रसाद ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या है मामला : बताया जाता है कि पांच लाख की लागत से आदर्श डोभा का निर्माण होना है. डोभा के ऊपर बत्तख व मुर्गीपालन का शेड भी बनाना है.
एक ही गांव में छह आदर्श डोभा के निर्माण की स्वीकृति देने के बाद माले नेता संतोष कुमार ने शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि डोभा व तालाब के निर्माण का काम बाहरी मजदूरों से कराया गया और स्कूली बच्चों व कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम पर जॉब कार्ड बनाकर पैसे की निकासी की गयी है. बाद में मामले की जांच की गयी और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement