गिरिडीह : शादी की नीयत से अपहृत की गयी नाबालिग लड़की आरोपी युवक के साथ अपहरण की शिकायत दर्ज करानेवाली लड़की के परिजनों के घर से ही बरामद कर ली गयी है. यहीं से आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जाता है की दस दिन पूर्व मुफस्सिल थाना इलाके के बुढ़ियाखाद के रहनेवाले एक व्यक्ति ने थाना में शिकायत दर्ज करायी की कि उसकी 15 वर्षीया नाबालिग बेटी का अपहरण एक युवक ने कर लिया है. सेंट्रलपिट का रहनेवाला जगमग अंसारी ने शादी के नीयत से यह काम किया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और लड़की तथा आरोपी युवक की खोजबीन शुरू कर दी. इस बीच मुफस्सिल पुलिस को पता चला की कथित तौर पर अपहृत लड़की और लड़का दोनों बुढ़ियाखाद में ही है. दोनों लड़की के पिता के घर पर ही हैं.
इसी सूचना पर अवर निरीक्षक नोबेल भूषण मिंज और केदार प्रसाद बुढ़ियाखाद पहुंचे और लड़की के पिता के घर से दोनों को बरामद किया. इधर कहा जा रहा है यह मामला प्रेम प्रसंग का है और दोनों की शादी भी हो चुकी है. इधर थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा का कहना है कि दोनों की बरामदगी लड़की के पिता के घर से कि गयी है. मामले में आरोपी युवक जगमग अंसारी को जेल भेज दिया गया है, जबकि लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.