Advertisement
बिजली समस्या से त्रस्त हैं पीरटांड़ के ग्रामीण
चार से पांच घंटे ही मिल रही बिजली ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समस्या से लोग परेशान है. क्षेत्र में उपभोक्ताओं को मात्र चार से पांच घंटे ही बिजली मिल पा रही है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. प्रखंड प्रमुख सिकंदर हेंब्रम ने […]
चार से पांच घंटे ही मिल रही बिजली
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समस्या से लोग परेशान है. क्षेत्र में उपभोक्ताओं को मात्र चार से पांच घंटे ही बिजली मिल पा रही है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
प्रखंड प्रमुख सिकंदर हेंब्रम ने कहा कि पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में बिजली की लचर व्यवस्था है.इसके समाधान के लिए कोई भी अधिकारी गंभीर नहीं है. सुबह छह बजे से शाम आठ बजे तक बिजली काट दी जाती है. शाम को बिजली आने के बाद आंख-मिचौनी का खेल चलता रहता है. रविवार को बीस सूत्री कमेटी की बैठक में बिजली समस्या प्रमुख मुद्दा छाया रहा.
अध्यक्ष शरद भक्त भी आक्रोशित दिखे और बिजली विभाग के अधिकारियों से उनके कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी. खवासटांड़ गांव के महादेव सेन, प्रतापपुर के महेंद्र सिंह रितलाल राणा आदि ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. अगर यही स्थिति बनी रही तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement