Advertisement
‘अल्पसंख्यकों के विकास को ले सरकार गंभीर’
झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पहुंचे गिरिडीह अल्पसंख्यक युवाओं को दिया जायेगा कौशल विकास का प्रशिक्षण गिरिडीह : झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए सरकार गंभीर है. उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर करने की योजना बनायी गयी है. अल्पसंख्यक समाज के युवा वर्ग लोन लेकर […]
झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पहुंचे गिरिडीह
अल्पसंख्यक युवाओं को दिया जायेगा कौशल विकास का प्रशिक्षण
गिरिडीह : झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए सरकार गंभीर है. उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर करने की योजना बनायी गयी है.
अल्पसंख्यक समाज के युवा वर्ग लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू करें, ताकि राज्य से बेरोजगारी दूर हो सके. कमाल सोमवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बताया कि अल्पसंख्यक समाज के युवा वर्ग को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेग, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. प्रधानमंत्री आवास योजना में अल्पसंख्यकों को 15 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. कहा कि जिले में सद्भावना बनाये रखने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है. कानून का उल्लंघन जो भी करेगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवालों पर हो कार्रवाई : खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए छात्रावास का निर्माण हो रहा है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वैसे शरारती तत्व जो सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलाते हैं, उनपर कार्रवाई करें.
कहा कि जैन समुदाय भी अल्पसंख्यक समुदाय के श्रेणी में हैं. इस समुदाय को भी सरकारी लाभ दिया जायेगा. कहा कि कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 में कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण पर अब तक 10.97 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. पांच कब्रिस्तान की चहारदीवारी पूर्ण कर लिया गया है. इस वित्तीय वर्ष में 1.27 करोड़ की लागत से 71 हजार साइकिल का वितरण किया गया है. 10527 बच्चों को छात्रवृत्ति दी गयी है, जिसमें 4257 अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे लाभान्वित हुए हैं.
मौके पर आयोग के उपाध्यक्ष गुरवेंद्र सिंह सेठी व अशोक षाड़ंगी, गुरवेज सिंह कालरा, वार्ड पार्षद बाबुल प्रसाद गुप्ता व विनय कुमार शर्मा भी मौजूद थे. इसके पूर्व अल्पसंख्यक आयोग ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक में संबंधित विभाग में अल्पसंख्यकों के हित में चलाये जा रहे योजनाओं की समीक्षा भी की गयी. समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि अब तक की उपलब्धि संतोषजनक रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement