22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों तक गिरिडीह में रहेगी सरकार, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज से, जुटेगा पार्टी का पूरा कुनबा,

भाजपा. कार्यकर्ताओं में उत्साह गिरिडीह में दो दिनों तक सीएम समेत सरकार की लगभग पूरी कैबिनेट और प्रदेश भाजपा का पूरा कुनबा मौजूद रहेगा. दो दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार से शुरू होगी. इसे लेकर एक ओर जहां पार्टी ने पूरी तैयारी कर रखी है, वहीं सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन भी […]

भाजपा. कार्यकर्ताओं में उत्साह
गिरिडीह में दो दिनों तक सीएम समेत सरकार की लगभग पूरी कैबिनेट और प्रदेश भाजपा का पूरा कुनबा मौजूद रहेगा. दो दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार से शुरू होगी. इसे लेकर एक ओर जहां पार्टी ने पूरी तैयारी कर रखी है, वहीं सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है.
गिरिडीह : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 व 30 जुलाई को हरसिंगरायडीह स्थित उत्सव उपवन में होगी. इस कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, झारखंड कैबिनेट के मंत्री, सांसद व विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी व सदस्य, तमाम जिलों के जिलाध्यक्ष दो दिनों तक गिरिडीह में रहेंगे. मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट के दो दिनों तक गिरिडीह में रहने के लिए तमाम व्यवस्था की गयी है. आवास के अलावा खान-पान, नगर सज्जा समेत अन्य व्यवस्था को ले कार्यकर्ता मुस्तैद हैं.
विधायक ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण : गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया.
उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को सर्वप्रथम उद‍्घाटन सत्र पं दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया जायेगा. स्वागत भाषण प्रदेश महामंत्री देंगे, जबकि प्रदेश अध्यक्ष विषय प्रवेश करायेंगे. इसके बाद पिछले प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिये गये निर्णय के बारे में चर्चा होगी. संगठन महामंत्री व्याख्यान देंगे. लंच के बाद विशेष सत्र पर चर्चा होगी. इस दौरान सारे प्रतिनिधियों को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की सामाग्री दी जाएगी. श्री शाहाबादी ने तैयारी के मद्देनजर कहा कि पूरे शहरी क्षेत्र में होर्डिंग, झंडा व बैनर लगाया गया है. तोरण द्वार बनाये गये हैं. बताया कि मुख्यमंत्री के दो दिनों तक गिरिडीह में प्रवास का कार्यक्रम है.
साफ-सफाई व सड़कों को किया जा रहा दुरुस्त: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. उपायुक्त के आदेश के बाद शहरी क्षेत्र में तेजी से साफ-सफाई करायी जा रही है. वहीं दूसरे ओर गिरिडीह से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है.
सफाई के बाबत नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि हैलीपेड की सफाई करायी गयी है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर डस्टबीन व स्टोन डस्ट का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है. परिसदन की साफ-सफाई करायी गयी है. श्री मिश्र ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तमाम कार्य किये जा रहे हैं.इधर सुरक्षा व्यवस्था को ले एसडीओ नमिता कुमारी व एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया.
महापुरुषों के नाम पर तोरणद्वार: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर शहरी क्षेत्र में दर्जनाधिक तोरण द्वार बनाये गये हैं. भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू ने बताया कि पार्टी के प्रमुख नेताओं व झारखंड के महापुरुषों के नाम पर तोरण द्वार है. कहा कि शहरी क्षेत्र से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पार्टी झंडा से पाट दिया गया है.
भाजपा की होर्डिंग, झंडा व बैनर से पटा शहरी क्षेत्र
पूरे शहरी क्षेत्र को होर्डिंग, झंडा व बैनर से पाट दिया गया है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कई तोरण द्वार बनाये गये हैं. कार्यक्रम स्थल को भी झंडा-बैनर से पाट दिया गया है. वहीं उत्सव उपवन में स्टेज का स्वरूप बढाया जा रहा है.
भाजपा के स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी व जिलाध्यक्ष प्रकाश सेठ पूरी व्यवस्था की मॉनिटर्रिंग कर रहे हैं. शुक्रवार को दोनों नेताओं के अलावे पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने उत्सव उपवन व शहरी क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही नया परिसदन, पुराना परिसदन व शहरी क्षेत्र के अन्य होटलों का भ्रमण कर अतिथियों के रहने की व्यवस्था की जानकारी हासिल की.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने फोन पर बताया कि 29 व 30 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सांगठनिक मजबूती समेत कई राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी. 29 जुलाई को कोर कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, झारखंड प्रभारी रामविचार नेताम, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, संगठन महामंत्री सोदान सिंह समेत अन्य भाग लेंगे. श्री प्रकाश ने बताया कि बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित किये जायेंगे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार पूर्वाह्न 11.40 बजे बोड़ो हवाई अड्डा पहुंचेंगे. इसके बाद नया परिसदन में 12 बजे विश्राम करने के बाद एक बजे उत्सव उपवन विवाह भवन में आयोजित भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे.
यह जानकारी भाजपा के विधायक केदार हाजरा ने दी. बताया कि कोर कमेटी की बैठक की समाप्ति के बाद भाजपा प्रदेश कार्य समिति की होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में 74 डेलिगेट भाग लेंगे. रात्रि विश्राम गिरिडीह परिसदन में करेंगे. बताया कि दूसरे दिन यानि रविवार को पुन: उत्सव उपवन में सुबह 10.10 बजे शुरू होने वाली राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में भाग लेने के बाद शाम पांच बजे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें